निर्भया के दोषियों को 3 मार्च को होगी फांसी, कोर्ट ने जारी किया डेथ वारंट
निर्भया रेप-हत्याकांड पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया है। नए डेथ वारंट के मुताबिक निर्भया के तीनों दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दे दी जाएगी। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट इससे पहले दो बार दोषियों के लिए डेथ वारंट जारी कर चुका है लेकिन कानूनी दांव पेंचों से सभी दोषी अब तक फांसी से बचने में सफल रहे हैं।
डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जारी हुई नई तारीख पर सभी दोषियों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। इससे पहले ठीक 2 बजे शुरू हुई सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कहा कि 3 दोषियों अक्षय, विनय और मुकेश की दया याचिका खारिज हो चुकी है।
एक दोषी पवन की ओर से इस मामले में दया याचिका और क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल होनी बाकी है। सरकारी वकील ने कहा कि हाइकोर्ट की तरफ से दी गई एक सप्ताह की मियाद भी 11 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। उन्होंने दलील दी कि फिलहाल किसी भी दोषी की कोई भी याचिका किसी भी कोर्ट में लंबित नहीं है, इसलिए नया डेथ वारंट जारी किया जा सकता है।