कुम्भ मेला 2021 : हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ मेले में सैटेलाइट से चप्पे-चप्पे पर होगी नज़र
हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले में पिछली बार के मुकाबले दोगुने यानी 15 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मेला क्षेत्र का भी विस्तार कर इसे दोगुना कर दिया गया है।
इतनी बड़ी संख्या में आने वाले लोगों की सुरक्षित आवाजाही, गंगा में स्नान, उनके रहने की व्यवस्था की जानी है और 4 महीने के लिए बसने वाले इस शहर का नक्शा बनाना बड़ी चुनौती है। इस बार उत्तराखंड इस काम में सैटेलाइट की मदद लेने जा रहा है।
यूसैक के निदेशक प्रोफ़ेसर एमपीएस बिष्ट बताते हैं कि यूसैक ने कुंभ मेले का नक्शा बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। प्रोफ़ेसर बिष्ट बताते हैं कि इस बार महाकुंभ के लिए बसने वाले शहर का नक्शा पिन-पॉएंटेड बनेगा। इसके लिए सैटेलाइट की मदद तो ली ही जाएगी, ज़मीन पर ग्राउंड कंट्रोल पॉएंट्स (डीसीएस) और ड्रोन की मदद से चप्पा-चप्पा नापा जाएगा। जी एसी एस और ड्रोन्स की मदद से जो कुंभ मेला क्षेत्र का थ्रीडी मैप तैयार किया जाएगा। इसमें कुंभ मेला प्रशासन की जरूरतमंद सभी चीज़ों का प्रावधान किया जाएगा।