अनाथालय में रहने वाली बच्चों की परवरिश के लिए शुरू होगी नई योजना – सीएम
उत्तराखंड के मंत्रियों ने अपने विभागीय कार्याकलापों, उपलब्धियों और भावी कार्ययोजना से संबंधित प्रस्तुतीकरण के बाद सभी विधायकों ने जनपदवार अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं और सुझावों पर अपनी बात रखी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस अवसर पर घोषणा की कि प्रदेश में अनाथालय में रहने वाली बच्चों की परवरिश हेतु ’’मुख्यमंत्री वात्सलय योजना’’ शुरू की जाएगी। वर्ष 2022 तक प्रत्येक ग्राम सभा को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। रिवर्स माईग्रेशन के दृष्टिगत, जो प्रवासी उत्तराखण्डवासी राज्य में निवेश एवं अन्य किसी प्रकार का सहयोग करना चाहते है, उनके लिए अलग से विभाग का गठन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कहा कि आज हरेला पर्व राष्ट्रीय पर्व जैसा बन गया है, इस पर्व के अवसर पर पूरे प्रदेशभर में 16 जुलाई को एक ही दिन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना नदी के उद्गम क्षेत्र में किए गए सघन वृक्षारोपण जैसे अभियानों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो हरेला पर्व के दिन अवकाश भी घोषित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार में देह त्यागने वाले साधुओं की समाधि के लिए एक माह के भीतर भूमि की व्यवस्था की जाएगी।