एक साल बाद भी पुलवामा शहीद के परिवार को किया गया सरकारी वादा, नहीं पूरा हुआ
पुलवामा हमले को हुए एक साल हो गए हैं, लेकिन शहीद महेश कुमार यादव के परिवार को अब तक सरकार की ओर से किए गए वादों का लाभ नहीं मिल पाया है।
शहीद की पत्नी संजू देवी के मुताबिक शासन-प्रशासन ने परिवार की कोई सहायता नहीं की है। कई नेताओं, शासन और प्रशासन की ओर से किए गए वादे अब तक पूरे नहीं हुए। नेताओं, शासन तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा डेढ़ एकड़ जमीन देने का वादा किया गया था, लेकिन करीब 11 माह गुजरने के बाद भी जमीन का कोई कागज उन्हें नहीं मिला है।
इसके अलावा उनरे घर तक पहुंचने के लिए सड़क भी ऐसी बनी कि उस पर गिट्टियां बिछाकर मार्ग को अधूरा ही छोड़ दिया गया। शहीद के परिवार को शौचालय, सोलर लाइट और शहीद गेट और बच्चों की पढ़ाई कराने का वादा किया गया, लेकिन अब तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है।
मौजूदा समय में शहीद के दोनों बच्चे स्कूल जाते हैं। दोनों बेटों समर और साहिल को वह अपने खर्चे पर पास के ही एक विद्यालय में पढ़ाती है। सरकार से लाइव उत्तराखंड अपील करता है कि वो जल्द से जल्द शहीद महेश कुमार यादव के परिवार को सहायता प्रदान करे।