Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय
CRPF के शहीद जवानों की याद में बनाया जाएगा स्मारक
देहरादून : पुलवामा में शहीद जवानों की याद में स्मारक की स्थापना की जाएगी। CRPF के शहीद जवानों की याद में ये स्मारक बनाया जा रहा है। इस स्मारक की स्थापना के लिए सभी शहीदों के घर से मिट्टी एकत्रित की जा रही है। शहीद जवान मोहनलाल रतूड़ी के घर से भी कलश में मिट्टी ली गई। शहीदों के घरों से एकत्रित मिट्टी से ही शहीद स्मारक बनाया जाएगा। 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों की बरसी मनाई जाएगी।
पुलवामा अटैक में 14 फरवरी 2019 को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे। स्मारक शहीदों की याद में बनाया जा रहा। शहीदों के घर से एकत्रित की गई मिट्टी से शहीद स्मारक बनाया जाएगा। वही CRPF के अधिकारी शहीद मोहनलाल रतूड़ी के परिवार से लगातार संपर्क में है। वही शहीद रतूड़ी के बड़े बेटे की राज्य सरकार ने शहादत के एक साल के भीतर सरकारी नौकरी लगवा दी गई है।