Delhi Election Result LIVE : झाड़ू ने ‘कमल’ मुरझाया और ‘हाथ’ को रास्ते से हटाया
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझाने आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर 57 सीटों पर आगे बनी हुई है। रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी की वापसी साफ दिख रही है।
BJP उम्मीदवार 13 सीटों पर पर बढ़त बनाए हुए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी और शाम तक सभी चुनाव परिणाम आने की संभावना है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर कुल 672 उम्मीदवार मैदान में थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही लड़ाई नज़र आ रही है।
आंठवें राउंड की काउंटिंग के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 556 वोटों से पीछे चल रहे हैं। पटपड़गंज सहित कुछ सीटों पर मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है।
अभी तक के रुझानों के मुताबित आप नेता राघव चड्डा 622 वोटों से राजेंन्द्र नगर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। इसके साथ ही पटपड़गंज सीट से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं। कालकाजी सीट से आप नेता आतिशी आगे चल रही हैं।