Realme लॉन्च करने जा रहा पहला 5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी
Realme बहुत जल्द भारत में नया फोन लांच करने वाली है। कंपनी के CEO माधव सेठ ने नए फोन लॉन्च का हिंट देते हुए ट्विटर पर एक पोस्टर जारी किया जिसे देखने से ही पता चल रहा है कि फोन X सीरीज़ का होगा। पोस्टर से ये भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फोन 5G टेक्नोलॉजी से लैस होगा।
Realme X50
फोन के लिए ‘So Good’ टाइटल का यूज किया गया है, इसकी लिखावट देखकर ये लगता कि फ़ोन 5G होगा। ‘5o Gooood’, में देखा जा सकता है कि 5G को हाइलाइट किया गया है। माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Realme X50 होगा।
5G टेक्नोलॉजी से लैस
हाल ही में रियलमी X50 को चीन में लॉन्च किया गया है, जो कि 5G टेक्नोलॉजी से लैस है। चीन में रियलमी X50 को 2,499 युआन (26 हज़ार रुपए) की कीमत में लांच किया गया है। इस फोन के लिए कोई 4G वेरिएंट नहीं पेश किया गया है।
Realme X50 के फीचर्स
Realme X50 (5G) फोन में 6.57 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है। रियलमी X50 में क्वॉड रियर कैमरा के साथ पावरफुल प्रोसेसर और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन को 6जीबी+64जीबी, 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर काम करता है।
Realme X50 में क्वाड कैमरा
Realme X50 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी है। कैमरे में 20x जूम और 4K विडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।