उत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

19 फरवरी को हो सकता है बड़ा ऐलान, होगी राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक

श्री राम मंदिर जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद 19 फरवरी को इसकी पहली बैठक दिल्ली में बुलाई गई है। जानकारी के अनुसार बैठक में नए सदस्यों का चुनाव होगा।

साथ ही बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा को जानकारी दी कि कैबिनेट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित करने का प्रस्ताव पास किया है।

उन्होंने बताया कि ये ट्रस्ट अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण और उससे जुड़े विषयों पर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा।

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को राम मंदिर मसले पर ऐतिहासिक फैसले के दौरान सरकार को ट्रस्ट गठित करने का निर्देश दिया था।

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे. इनमें 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य होंगे। गठन के बाद ट्रस्ट को केंद्र सरकार की ओर से 1 रुपये का नकद दान भी मिला. यह ट्रस्ट को मिला पहला दान बताया जा रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close