फरवरी में छुट्टियों की बहार, 12 दिन रहेगा अवकाश
फरवरी महीना बैंक बंदी से शुरू हो रहा है। इसके साथ साथ फरवरी में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। एक फरवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल रही और इस वजह से देशभर के बैंक बंद रहे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस महीने में बैंकों की छुट्टियों की सूचि जारी की है। इस लिस्ट में ये बताया गया है कि फरवरी में 12 दिनों की छुट्टियां हैं। इन 12 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं।
बैंक बंद होने के कारण खाताधारकों को परेशानियां हो रही हैं। ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम है, तो उसे जल्द निपटा लीजिए। दरअसल, बैंकों के कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। देश के सरकारी बैंक 1 फरवरी से हड़ताल पर हैं। बैंकों की सबसे बड़े यूनियन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयीज असोसिएशन और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स हड़ताल में शामिल हैं।