स्कूल गैंगरेप में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फ़ैसला, 8 लोग पाए गए दोषी
देहरादून के जीआरडी बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप मामले में पॉक्सो कोर्ट ने फ़ैसला सुनाया है। इस केस में स्कूल के चार छात्रों को गैंग रेप का दोषी पाया गया और स्कूल प्रबंधन को मामले को छुपाने के लिए षड्यंत्र करने का दोषी पाय गया है। दोषी छात्रों में से 3 नाबालिग हैं जिससे उन्हें सज़ा कम दी गई है। पॉक्सो कोर्ट ने सरकारी गवाह बन गई आया को बरी कर दिया है।
स्कूल प्रबंधन द्वारा अपराध को छुपाया गया
14 अगस्त, 2018 को जीआरडी बोर्डिंग स्कूल में पोर्न विडियो दिखाकर स्कूल के ही चार छात्रों का एक 16 साल की नाबालिग छात्रा से गैंग रेप का मामला सामने आया था। जिसमें 3 नाबालिग छात्रों को पॉक्सो कोर्ट ने तीन-तीन साल की सज़ा सुनाई और बालिग छात्र सरबजीत को 20 साल की सज़ा दी गयी।
कॉलेज प्रशासन ने छात्रा का गर्भपात भी करवाया
गैंग रेप की शिकायत पीड़ित छात्रा ने स्कूल प्रबंधन से की थी लेकिन प्रबंधन ने न सिर्फ़ इसे छिपाया बल्कि छात्रा पर भी चुप रहने का दबाव डाला। साथ ही कॉलेज प्रशासन ने छात्रा का गर्भपात भी करवाया था। मीडिया में मामला आने तक पीड़िता के घर वाले भी उसके साथ हुए जघन्य अपराध से अनजान थे।