Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेशबोलती खबरें

कुम्भ मेला 2021 को भव्य बनाने के लिए सीएम त्रिवेंद्र 10 फरवरी को करेंगे अहम बैठक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 10 फरवरी 2020 को मेला नियंत्रण भवन हरिद्वार में होपहर 03ः00 बजे कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं से सम्बन्धित कार्यों और योजनाओं की गहन समीक्षा करेंगे।

सोमवार को सचिवालय में कुम्भ मेले से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी विभागीय प्रमुखों और विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों का गहनता से स्थलीय निरीक्षण के पश्चात व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल हों। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 में आयोजित होने वाला कुम्भ मेला भव्य और दिव्यता के साथ आयोजित होना है। यह राज्य की प्रतिष्ठा से जुड़ा विषय है। हमें देवभूमि की परम्परा के अनुरूप इस विश्वस्तरीय आयोजन को सफल बनाना है। इसमें सभी विभागीय प्रमुख अपनी जिम्मेदारी समझें।

मुख्यमंत्री ने कहा कुम्भ के आयोजन के लिए स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्यों के लिए अपेक्षित बजट जारी किया जा चुका है। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही शीघ्रता किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close