गैड़ भटोली मार्ग, पाबौ-पतालखेत-भराड़ी मार्ग और डुंगरी पथ मार्ग की बदलेगी सूरत – उत्तराखंड सरकार
उत्तराखंड के सर्किट हाउस, पौड़ी में मुख्यमंत्री के सलाहकार (औद्योगिक विकास) डॉ. केएस पंवार ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की ओर से हुई घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ औपचारिक चर्चा की ।
डॉ. पंवार ने कहा कि योजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाने से ही लोगों को समय पर उसका लाभ प्राप्त होगा। डा. पंवार द्वारा लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल संस्थान, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से अद्यतन कार्यां की जानकारी ली गई।
उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अर्न्तगत किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का पेचअप कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में पाबौ-पतालखेत-भराड़ी मार्ग का डामरीकरण, गैड़ भटोली मार्ग को पूरा करने, डुंगरी पथ मार्ग का डामरीकरण तथा देवीचोरी मोटर मार्ग, कांसखेत-घंडियाल मार्ग, पीपलटेक मोटर मार्ग, कल्जीखाल- टंगरोली मार्ग का पेचअप काम करवाने के निर्देश दिए गए हैं।