उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
ई-ऑफिस की मदद से सचिवालय में बने कार्यालयों के कामकाज में आएगी तेज़ी
उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को उत्तराखण्ड सचिवालय में बने सभी कार्यालयों में पत्रावलियों का संचरण ई-ऑफिस के ज़रिए किए जाने पर विशेष बैठक ली।
पहले चरण में ई-ऑफिस सचिवालय के 10 चुने गए विभागों में शुरू किया जाना है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रथम चरण में चयनित विभागों के नोडल अधिकारियों/अनुभाग अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए नई पत्रावलियों को ई-ऑफिस के ज़रिए से उच्च स्तर पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आईटी सचिव आरके सुधांशु, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा और निदेशक, एनआईसी के. नारायणन मौजूद थे।