राष्ट्रीयMain Slide

Republic Day Parade 2020 : राजपथ पर पहली बार दिखी राफेल की झांकी

भारत 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज सुबह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति न जाकर इंडिया गेट के पास वॉर मेमोरियल पहुंचे थे।

इस बार गणतंत्र दिवस पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो समारोह के मुख्य अतिथि हैं। परेड के कमांडिंग अफसर असित मिस्त्री ने सबसे पहले राष्ट्रपति को सलामी दी।

आइए जानते हैं गणतंत्र दिवस पर क्या-क्या मुख्य आर्कषण का केंद्र बिंदु रहें –

– भारत के टी-90 टैंक भीष्म ने राजपथ पर ताकत दिखाई।
– लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव ने राजपथ के आसमान में डायमंड फॉर्मेशन बनाया।
– कैप्टन तानिया शेरगिल ने सिग्नल दस्ते की अगुआई की।
– नेवी के ब्रास बैंड ने भी राजपथ पर सलामी दी।
– नेवी ने बोइंग पी8-आई पैट्रोलिंग एयरक्राफ्ट और कोलकाता क्लास डेस्ट्रॉयर और कल्वरी क्लास की पनडुब्बी की झांकी प्रदर्शित की।
– इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की टुकड़ी ने सलामी।
– परेड में एयर डिफेंस टेक्टिकल कंट्रोल रडार भी शामिल हुआ। इसकी अगुआई लेफ्टिनेंट विवेक विजय मोरे ने की।
– सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता भी राजपथ पर दिखा। डिप्टी कमांडेट घनश्याम सिंह ने अगुआई की।
– परेड में राजस्थान-छत्तीसगढ़ की झांकी में राज्य की संस्कृति की झलक दिखी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close