खेलMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
श्रेयस अय्यर की धांसू पारी बनी टीम इंडिया के लिए जीत का सबसे बड़ा कारण
भारत ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 203 रनों के विशाल टोटल को भारत ने 19वें ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय टीम की तरफ से के एल राहुल ने 56, कप्तान विराट कोहली ने 45 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रनों की दमदार पारी खेली। यही वजह रही कि भारतीय टीम ने ये विशाल लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
भारतीय टीम के गेंदबाज भले ही न चले हों, लेकिन जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने अच्छा प्रदर्शन किया। मेजबान टीम ने आखिरी 2 ओवर में काफी कम रन दिए, इसीलिए न्यूजीलैंड की टीम उस लक्ष्य के करीब पहुंचने में नाकामयाब रही। इससे भारतीय टीम को काफी फायदा हुआ और बल्लेबाजों के ऊपर रन-रेट के ज्यादा बड़ा दबाव नहीं पड़ा।