खेलMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय

चार बार 200+ रनों को सफलतापूर्वक चेज़ करने वाली एकलौती टीम बना भारत

भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क के मैदान पर खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 204 रन विशाल लक्ष्य रखा।

जवाब में भारतीय टीम ने एक ओवर पहले ही इस लक्ष्य को पा लिया। केएल राहुल ने 56 तो कोहली ने 45 रन की पारी खेली। अंत में श्रेयस अय्यर की 29 गेंदों में 58 रन की तूफानी पारी खेली और भारत की झोली में पहली जीत डाल दी।

टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने चौथी बार 200+ रन का सफलतापूर्वक चेज़ किया है। भारत ये कारनामा सबसे अधिक 04 बार कर चुका है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो बार ऐसी चेज की है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और कतर ने एक-एक बार 200+ स्कोर हासिल किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close