Main Slideउत्तराखंडव्यापार

योजनाबद्ध तरीके से माहौल खराब करने का प्रयास, जरूरत पड़ने पर की जाएगी कारवाई – सीएम रावत

आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एसजीआरआर पीजी कॉलेज में लगे वृहद रोजगार मेले का ने शुभारंभ किया। मेले का आयोजन कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा किया गया, जिसमे 4 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

जरूरत पड़ने पर की जाएगी कड़ी करवाई

वहीं CAA के खिलाफ उत्तराखंड में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ बाहरी लोग उत्तराखंड का माहौल खराब करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे है। उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि जामियामिल्या और जम्मू कश्मीर से कुछ लोगों मौहाल ख़राब करने पहुंचे है। जिन पर नजर बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए गए है, जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों के खिलाफ की कड़ी करवाई भी की जाएगी।

योजनाबद्ध तरीके से माहौल खराब करने का प्रयास

इसके साथ सीएम रावत ने ये भी कहा कि धरना प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन बाहरी लोग प्रदेश में आकर माहौल खराब करे ये सही नही हैं। देश मे योजनाबद्ध तरीके से माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close