OnePlusने आज एक नया इवेंट ‘OnePlus 2020 स्क्रीन टेक्नोलॉजी कम्यूनिकेशन मीटिंग’ इवेंट रखा है। जिसके लिए कंपनी ने कुछ चीनी मीडिया को इनवाइट किया हैं। OnePlus के स्क्रीन टेक्नोलॉजी मीटिंग का आयोजन शेंझेन बी.पार्क ब्लूम गार्डन में होगा। इवेंट की शुरुआत 2:00PM स्थानीय समय (11:30 AM IST) से होगी।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
रिफ्रेश रेट का स्मार्टफोन
इस इवेंट के माध्यम से OnePlus 120 हर्ट्ज (120Hz) रिफ्रेश रेट का स्मार्टफोन बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी ऐसे समय में यह फोन लाने जा रही है, जब क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 सिस्टम ऑन चिप (एसओसी) में हायर रिफ्रेश रेट को पूरा सपोर्ट कर रही है।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश
लॉन्च हुआ OnePlus का कॉन्सेप्ट वन स्मार्टफोन वनप्लस ने पिछले हफ्ते हुए CES 2020 में अपना नया कॉन्सेप्ट वन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
McLaren के साथ साझेदारी
इस फोन की सबसे खास बात इसके रियर में मौजूद ‘invisible camera’ है। इस कॉन्सेप्ट फोन को बनाने के लिए कंपनी ने McLaren के साथ साझेदारी की है, और ऐसी उम्मीद लगायी जा रही कि जल्द ही यह फोन सभी के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।