फांसी 100% , राष्ट्रपति ने खारिज की मुकेश की दया याचिका
निर्भया गैंगरेप व हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक दोषी मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ने दोषी मुकेश की फांसी की सजा को बरकरार रखने की सिफारिश की है। गृह मंत्रालय ने यह याचिका राष्ट्रपति को भेजी थी। बता दें कि आज ही डेथ वारंट पर कोर्ट में सुनवाई होनी है।
निर्भया केस में फांसी की तारीख आने के बाद भी दोषियों की लेटलतीफी और नियम-कानून के चलते दोषियों की फांसी में देरी होती देख निर्भया की मां काफी परेशान हैं। शुक्रवार को एएनआई से बात करते समय उनका दर्द छलक पड़ा और वो फूट-फूटकर रोने लगीं।
इस मामले में जिस तरह गुरुवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए उससे निर्भया की मां आशा देवी बहुत आहत हैं। उन्होंने कहा कि इतने साल तक मैं राजनीति पर कभी नहीं बोली लेकिन आज कहती हूं कि जिस तरह मेरी बच्ची की मौत पर राजनीति हो रही है वह ठीक नहीं है।