VIDEO : ISRO ने फिर रचा इतिहास, लॉन्च हुआ ताकतवर GSAT-30 सैटेलाइट
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक संचार उपग्रह जीसैट-30 को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में लॉन्च किया है। ये सैटेलाइट दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्वी तट पर कौरो के एरियर प्रक्षेपण तट से छोड़ा गया है। इसरो का यह साल 2020 का पहला मिशन है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस सैटेलाइट से भारत में संचार क्रांति आएगी। ये इनसैट सैटेलाइट की जगह काम करेगा। इससे सरकारी और प्राइवेट कंपनियों को संचार लिंक प्रदान करने की क्षमता बढ़ेगी।
इसरो ने बताया है कि GSAT-30 के कम्यूनिकेशन पेलोड को अधिकतम ट्रांसपोंडर लगाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। सैटेलाइट का प्रयोग टेलीविजन अपलिंकिंग, टेलीपोर्ट सेवाएं, डिजिटल सैटलाइट खबर संग्रहण (डीएसएनजी), डीटीएच टेलीविजन और व्यापक रूप से वीसैट नेटवर्क जैसी सेवाओं के साथ जलवायु परिवर्तन को समझने और मौसम अनुमान लगाने के लिए भी किया जाएगा।