अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन ने किया सम्मानित
डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सेरिमनी में शिरकत करते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा आईएस सुशील कुमार, आई.ए.एस. विनोद यादव, डी.जी. अशोक कुमार (IPS), आई.जी. संजय गुंज्याल (आई पी एस), मुख्यमंत्री ओएसडी धीरेंद्र पवार, अध्यक्ष एस सी विरमानी और कार्यकारी अध्यक्ष संजय गुप्ता। जिन खिलाड़ियों ने देश विदेश में बैडमिंटन में उत्तराखंड का नाम रौशन किया उन सभी को असोसिएशन ने सम्मानित किया है।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने हर 2 साल में आयोजित होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को स्टेट बैडमिंटन फेडरेशन के द्वारा राजधानी देहरादून में सम्मानित किया है। इस वर्ल्ड फेडरेशन बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 16 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और विदेशी धरती पर जाकर अपना लोहा मनवाया था।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और उत्तराखंड की छाप छोड़ने पर स्टेट बैडमिंटन फेडरेशन ने राजधानी के एक निजी होटल में प्रतिभा करने वाले सभी 16 प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने सभी 16 खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में 12 पुरुष और 4 महिलाओं ने प्रतिभाग किया गया था।