अचानक सड़क धसने से गिरी बस, 6 की हुई मौत और 10 लापता
चीन में अचानक सड़क धंसने से एक बड़ा और गहरा गड्डा बन गया, जिससे एक बस और कुछ लोग उस गहरे गड्ढे में जा गिरे। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 लोग लापता हैं। एक फुटेज सामने आया जिसमें एक बस स्टॉप पर खड़े लोग धंस रही सड़क से भागते नजर आ रहे हैं और बस आधी जमीन में धंसी नजर आ रही है।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
गड्डे में एक विस्फोट भी हुआ
घटना अस्पताल के बाहर हुई और गड्डे में एक विस्फोट भी हुआ। सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी ने बताया कि बचाव एंव राहत कार्य जारी है और ये हादसा कटों हुआ इसका अभी भी पता लगाया जा रहा है।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
विकास की तीव्र गति को ठहराया गया दोषी
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि घटना चिंगहई प्रांत की राजधानी शिनिंग में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई थी। 16 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। चीन में अक्सर इस तरह घटनाएं होती रहती हैं। इन घटनाओं के लिए निर्माण कार्यों और देश के विकास की तीव्र गति को दोषी ठहराया जाता है।