उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने एसिड अटैक पीड़िताओं को पेंशन देने का ऐलान किया है। हाल ही में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बनी फिल्म ‘छपाक’ से प्रेरणा पाकर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की एसिड अटैक विक्टिम्स को 7 से 10 हजार रुपए तक की पेंशन देने की घोषणा की है।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
सरकार एक पेंशन स्कीम की कर रही शुरुआत
इस स्कीम का ऐलान राज्य महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्या द्वारा की गई। उन्होंने इस स्कीम की घोषणा के दौरान कहा कि सरकार एक पेंशन स्कीम का प्रारंभ कर रही है। जिससे हर महीने एसिड अटैक विक्टिम्स को 7 से 10 हजार रुपए तक की पेंशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसे जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
प्रदेश में इस तरह के हमलों से जूझ रहे 10 पीड़ित
प्रदेश में इस तरह के हमलों से जूझ रहे 10 पीड़ित हैं। ये लोग फिलहाल हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में रह रहे हैं। उत्तराखंड सरकार के इस खास फैसले पर छपाक की निर्देशक मेघना गुलजार ने ट्वीट करके लिखा कि मूवी बनाने का उद्देश्य यही था। इस फिल्म ने अब तक 12 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है।