कुम्भ मेला -2021 की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने की अहम बैठक
कुम्भ मेला – 2021 के आयोजन के लिए कार्यों के चयन के सम्बन्ध में गठित राज्य स्तरीय एम्पावर्ड समिति की बैठक सचिवालय सभागार में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें कुम्भ मेला योजना में स्वीकृत और संचालित निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए, कि वे समयबद्धता और गुणवत्ता से स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें। उन्होंने गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न करने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा, कि कुम्भ मेला निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी निरीक्षण लगातार जारी है। निर्माण के दौरान जहां पर भी कमी पायी जाती है, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था उसका तुरन्त निराकरण करें।
उन्होंने कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत को निर्माणाधीन कार्यों का लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए और विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा आहूत बैठक में चिन्ह्ति 48 प्राथमिकता कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।