Main Slideउत्तराखंडतकनीकीप्रदेश
युवाओं को क्वालिटी एजुकेशन से जोड़ेगी उत्तराखंड सरकार, सीएम का ऐलान
स्वामी विवेकानंद की 157 वीं जयंती के मौके पर ओएनजीसी ऑडिटॉरियम में उत्तराखण्ड यंग लीडर्स कान्क्लेव का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि युवाओं के चेहरे पर मुस्कुराहट से ही देश मुस्कुराएगा, आगे बढ़ेगा।
क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष जोर
युवाओं के लिए राज्य सरकार के विजन के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सरकार के लिए युवा सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। सरकार का ध्यान क्वालिटी एजुकेशन पर है। राज्य में बड़े संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें सीपैट, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी प्रमुख हैं।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
”युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले, उनका कौशल विकास हो, उनके चेहरों पर मुस्कान रहे, यही हमारी कोशिश है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए आगे आना चाहिए। श्रम को सम्मान देना जरूरी है।” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा।