यूके की कंपनी Zini Mobiles ने विश्व का सबसे छोटा स्मार्टफोन Zanco tiny t2 लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन 3G टेक्नोलॉजी से लैस है। इसका साइज़ एक अंगूठे के बराबर है। इससे पहले कंपनी ने Zanco tiny t1 पेश किया है, और यह नया फोन इसी का अपग्रेडेड वर्जन है।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कैमरे की सुविधा भी दी गई है, इसके अलावा इसमें 13 और स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस स्मार्टफोन का वजन केवल 31 ग्राम और इस 3G डिवाइस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और SOS मेसेज फंक्शन भी दिए गए हैं।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
आपको बता दें फोन को केवल यूएस मार्केट में ही लॉन्च किया गया है, जिसे यूज़र्स आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
जानिए फोन के कुछ स्पेशल फीचर्स के बारे में
- किकस्टार्टर कैंपेन में शेयर किए गए डीटेल्स के हिसाब से आपको इस छोटे से स्मार्टफोन में मल्टिपल फंक्शंस मिलेंगे।
- इस स्मार्टफोन में आपको कैमरा, विडियो रिकॉर्डिंग, MP3 और MP4 प्लैबैक, गेम्स, कैलेंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- फोन में कैलेंडर और अलार्म क्लॉक को मैनेज करने का विकल्प भी मौजूद है।
- यूज़र्स इसमें FM रेडियो का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज
- फोन में कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज की भी सुविधा उपलब्ध है।
- मेमोरी की बात की जाए तो फोन में 32GB तक स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है।
बिल्ट-इन कैमरा
- इस स्मार्टफोन में Zanco Tiny t2 में बिल्ट-इन कैमरा मौजूद है।
- फोटो क्लिक करने के बाद यूज़र्स एसडी कार्ड से फोटो को सीधे अपने दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- बैटरी की बात किया जाए तो इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करने पर यूज़र्स को 7 दिन का स्टैंडबाई टाइम दिया जाएगा।
फ़ोन की कीमत
- इस स्मार्टफोन की कीमत सुपर अर्ली बर्ड रिवॉर्ड में सिर्फ 59 डॉलर (लगभग 4,200 रुपए) में खरीद सकते हैं।
- अब अर्ली बर्ड रिवॉर्ड में इसे 69 डॉलर में (लगभग 4,900 रुपए) खरीदा सकते हैं।
- किकस्टार्टर स्पेशल पैक को इंटरेस्टेड बायर्स इसके बाद 79 डॉलर (लगभग 5,600 रुपए) में खरीद सकेंगे।