IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा
पुणे में खेले गए आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 78 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी टीम इंडिया। जिसने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रनों का टारगेट रखा।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
श्रीलंका 15.5 ओवर में 123 रनों पर ढेर हो गई। गुवाहाटी में पहला मैच बारिश और गीली पिच की वजह से रद्द हो गया था। जबकि इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे मैच में भारत ने जीत पर कब्ज़ा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। पुणे में तो भारत ने श्रीलंका पर 78 रनों से बड़ी जीत हासिल कर सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
श्रीलंका ने पॉवरप्ले में ही शीर्ष क्रम के चार विकेट खो दिए थे। धनंजय डि सिल्वा (36 गेंदों पर 57) और एंजेलो मैथ्यूज (20 गेंदों पर 31 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर बीच में श्रीलंका की उम्मीद थी लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद उसकी टीम 15.5 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई। धनंजय और मैथ्यूज के साथ श्रीलंका का और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –