Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखण्ड यूथ लीडर कॉन्क्लेव-2020 की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक

उत्तराखंड सचिवालय में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम भवन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल और  दुग्ध विकास डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आगामी 11 और 12 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय उत्तराखण्ड यूथ लीडर कॉन्क्लेव-2020 की रूप-रेखा निर्धारण बैठक सम्पन्न हुई।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि कॉन्क्लेव का प्रसारण विभिन्न माध्यमों से कराया जाए, ताकि आयोजन से अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हों। उन्होंने कहा, कि कॉन्क्लेव में देश भर से प्रतिभाग करने वाले युवा संवाद करेंगे, जिसमें संवाद और संकल्प के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में मंथन किया जाएगा।

देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –

उन्होंने संस्कृति विभाग को कॉन्क्लेव में प्रतिभागी युवाओ को स्थानीय लोकगीत और लोक नृत्य के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति से परिचय कराने हेतु कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए।

ओएनजीसी परिसर में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव के शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित अनेक विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को सम्बोधित करेंगे। उद्घाटन के पश्चात आयोजित सत्रों में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

चर्चा में कमेटी ऑन ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, कमेटी ऑन हेल्थ इनवायरमेंट और आई.टी, कमेटी ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्री और आवा अपणों घौर विषयों पर चर्चा की जाएगी। दूसरे दिन कॉन्क्लेव में संवाद और संकल्प के माध्यम से देवभूमि उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट उत्तराखण्ड बनाने की दिशा में मंथन कार्यक्रम में भी सम्बोधित करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close