खेल

टी-20 वर्ल्ड कप : विराट कोहली का दावा, टीम में हो सकता है एक सरप्राइज पैकेज

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में एक सरप्राइज पैकेज हो सकता है, जो बेहतरीन तेजी और बाउंस के साथ गेंदबाजी करने वाला है।

चुनना होगा सीनियर को

एक कोहली ने यह बात कहते हुए नवदीप सैनी की तरफ इशारा किया है, जिन्होंने श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दो विकेट लिए। कोहली ने कहा, ‘आपको देखना होगा कि कौन से ऐसे गेंदबाज हैं, जो गेंदबाजी के हुनर को लेकर समान हैं और फिर आपको एक सीनियर को चुनना होगा।’

शानदार तेजी और बाउंस से गेंदबाजी

दरअसल कोहली का कहना है कि उन्हें लगता है कि एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में सरप्राइज पैकेज हो सकता है जो शानदार तेजी और बाउंस से गेंदबाजी कर सकता है।’

प्रसिद्ध कृष्णा के तौर पर भी चुना एक और विकल्प

भारत ने होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा के तौर पर भी एक और विकल्प को चुना। कृष्णा ने विजय हजारे ट्रॉफी नेशनल वनडे टूर्नामेंट में 19 विकेट चटकाए थे, लेकिन टी-20 में उनका इकोनामी रेट 8.66 है। कोहली मंगलवार को हुए मैच के नतीजे और टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।

टीम इंडिया के पास हैं अच्छे गेंदबाज

कोहली ने कहा, ‘प्रसिद्ध कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी प्रारूप में इस तरह के गेंदबाज होना वाकई एक अच्छी बात रहेगी। वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया के पास अच्छे गेंदबाज हैं।’

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close