Main SlideCrimeराष्ट्रीय
निर्भया गैंगरेप केस : चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे दी जाएगी फांसी
दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप केस में 4 दोषियों के खिलाफ कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया है। चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। पटियाला हाउस कोर्ट में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने के लिए निर्भया की मां की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। डेथ वारंट पर फैसला सुनाने से पहले जज चारों दोषियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं।
कोर्ट की इजाजत के बाद अक्षय ने कहा कि हमारे बारे में गलत खबरें दी जा रही हैं। दोषी अक्षय ने जेल प्रशासन पर मीडिया में खबरें लीक करने का आरोप लगाया। जज दोषियों से बारी-बारी बातचीत कर रहे हैं। जज दोषियों से उनके वकील के बारे में पूछ रहे हैं। सुनवाई के दौरान केस से जुड़े लोगों को ही कोर्ट में रहने की इजाजत दी गई है।