13 जनपद 13 डेस्टिनेशन, होम स्टे और चारधाम यात्रा सुविधाओं में तेज़ी लाई जाए – मुख्य सचिव
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके सभाकक्ष में पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से प्रदेश में पर्यटन के समग्र विकास के लिए समर्पित 13 जनपद 13 डेस्टिनेशन, होम स्टे योजना, चारधाम यात्रा सुविधाओं के विकास, 5 स्टार होटल निर्माण के प्रोत्साहन और हिमालय दर्शन जैसी योजनाओं के कार्यों, रणनीति और प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
देखें उत्तराखंड की अन्य खबरें, हमारे Youtube चैनल पर –
चारधाम यात्रा में आवश्यक सुविधाओं का मास्टर प्लान और पार्किंग, शौचालय और पर्यटक सूचना केन्द्र इत्यादि के संबंध में सचिव पर्यटन ने अवगत कराया कि 76 मॉडर्न टॉयलेट बनाए जा रहे हैं और पार्किंग, पर्यटन सूचना केन्द्र इत्यादि के कार्यों की लगातार फीड बैक ली जा रही है।
इस पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिन लोकेशन्स से पैसेन्जर गुजरते हैं और उत्तराखण्ड में जहां से चारधाम यात्रा की शुरूआत करते हैं उन पर आकर्षक साइनबोर्ड लगाए और यात्रियों को ए.टी.एम होटल, स्टे स्थल, पार्किंग, कैफे जैसे कई स्पॉट की जानकारी देने के लिए इलेक्ट्रौनिक फॉर्मेट सूचनाएं प्रस्तुत करने की व्यवस्था भी सम्मिलित करें। साथ ही साफ-सूथरे शौचालय, कैफे और पर्यटन सूचना केन्द्रों को आकर्षक बनाने की दिशा में बेहतर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।