उत्तराखंडMain Slideप्रदेशराजनीति
वन विश्राम गृह पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, सुनी जनता की समस्याएं
नवनिर्मित अतिथि गृह वीआईपी गेस्ट हाऊस बना अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को वन विश्राम गृह (थानो) में बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने सभी को नववर्ष की शुभकानाएं भी दी हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है, उन्होंने जन समस्याओं के प्रति जागरूकता के लिए क्षेत्रवासियों की सराहना भी की है।
शासन के विचार के बाद अर्द्धकुंभ मेला – 2016 के दौरान डामकोठी हरिद्वार के निकट नगर निगम की भूमि पर नवनिर्मित अतिथि गृह वीआईपी गेस्ट हाऊस, जिसका राज्य सम्पत्ति विभाग ने संचालन के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है, उसका नाम ‘ अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह, हरिद्वार’ के नाम पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।