देहरादून वासियों को अब नहीं करना पड़ेगा ट्रैफिक का सामना
आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हर कोई जल्द से जल्द अपने काम पर पहुँचना चाहता है। लेकिन ट्रैफिक की वजह से हम सबको कही न कही रुकना ही पड़ जाता है।
अब राजधानी देहरादून में जाम से राहत दिलाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल डिस्प्ले की सहायता से दूनवासियों को आसानी से पहले ही पता लग जाएगा कि किस चौराहों पर कितना लंबा जाम है और जाम के झाम से बचने के लिए आप किस रास्ते से जाएं।
देहरादून को स्मार्ट बनाने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लि. की ओर से 50 वेरियेबल मैसेज डिस्प्ले लगाए जाएंगे। शुक्रवार तक 5 डिस्प्ले 5 जगहों पर लगाए जा चुके हैं और जल्द ही अन्य चिन्हित जगहों पर लगा दिए जाएंगे।
देहरादून स्मार्ट सिटी लि. के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे कैमरों के माध्यम से यातायात की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और साथ ही हमेशा दून के माध्यम से वीएमडी को अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्ट सहित अन्य जानकारी को भी यहीं से जारी किया जाएगा। इससे दूनवासियों को काफी राहत मिलेगी।
यहाँ यहाँ लगाए गए डिस्प्ले
घंटाघर
दिलाराम चौक
सर्वे चौक
आशारोड़ी
किशन नगर