Main Slideउत्तराखंड
उत्तराखंड: अटल आयुष्मान योजना के पूरे हुए एक वर्ष, 1 लाख 10 हजार को मिला लाभ
देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है। इसके साथ ही अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को एक साल पूरा हो गया है।
योजना को पूरे हुए एक वर्ष
एक वर्ष पूरा होने पर सीएम आवास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत फायदा उठाने वाले लाभाथिर्यों से भी मुलाकात की।
निःशुल्क इलाज मिलने पर व्यक्त किया आभार
मुलाकात के दौरान लाभर्थियों ने सीएम को निःशुल्क इलाज मिलने पर आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने बताया कि पिछले एक वर्ष में 1 लाख 10 हजार लोगों को अब तक योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि 12 हजार गंभीर बीमारी वाले लोग इस स्कीम के लाभ से आज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।