उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेशबोलती खबरें
बाबा केदार का हो रहा बर्फबारी से श्रृंगार, देखिए शानदार नज़ारा
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज़ बर्फबारी और बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है।
इस के साथ तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज की गई है। विभाग ने यह बताया है कि कुछ दिन अभी बारिश कम रहने की आशंका है पर तापमान में गिरावट जारी रहेगी। साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरा व शीतलहर लोगों के परेशानी में डाल सकती है।
केदारनाथ धाम में करीब 4.5 फीट बर्फ जम चुकी है और अभी भी वहां बर्फ गिर रही है। वहीं गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक की पूरी घाटी बर्फ से ढक गई है, जिससे यहां लोगों का आवागमन बाधित है।