झारखंड चुनाव परिणाम 2019 Live : रुझानों में BJP को झटका, झामुमो गठबंधन ने बनाई बढ़त
झारखंड चुनाव परिणाम के रुझानों में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन 39 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है।
Jharkhand: Counting of votes for all 81 assembly constituencies of the state is underway. Visuals from a counting centre in Ranchi. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/vgKdjvWSzH
— ANI (@ANI) December 23, 2019
बीजेपी और झामुमो गठबंधन में से किसी को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, ऐसे में 03 सीटों वाली आजसू और 4 सीटों वाले झारखंड विकास मोर्चा सत्ता निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है।
सभी 81 सीटों के शुरुआती रुझान आने लगे हैं, जिनमें से झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन 39 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी और झामुमो गठबंधन में से किसी को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है।