सीएए को लेकर अखिल भारतीय संत समिति ने विरोध कर रहे लोगों से बातचीत से समझने की अपील की
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश की तरह उत्तराखंड का हिंदू-मुस्लिम समाज भी बंटता हुआ दिखाई दे रहा है। ऋषिकेश में अखिल भारतीय संत समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सीएए को समर्थन देने की घोषणा की गयी।
बातचीत से समझने की करें कोशिश
संत समाज द्वारा नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे लोगों से अपील की कि वे इसे बातचीत के माध्यम से समझने की कोशिश करें और इसका विरोध न करें।
संपत्ति का नुक़सान नही करना चाहिए
अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण आचार्य ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करना ठीक नहीं है। इस क़ानून का विरोध करने वालों को सरकारी संपत्ति का नुक़सान नही करना चाहिए।
किसी भी भारतवासी को डरने की जरूरत नहीं
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बता रहें हैं कि इस कानून से किसी भी भारतवासी को डरने की आवश्यकता नहीं है। यह बिल किसी भी धर्म के भारतीय नागरिक के अधिकारों को नही छीन रहा है। इस बात को लोगों को समझना होगा।