Main Slideउत्तराखंडराजनीति
आबकारी निदेशालय में हुआ बदलाव, अधिकारियों की बढ़ायी गईं जिम्मेदारियां
देहरादून: अतिरिक्त आबकारी आयुक्त एआर सेमवाल को आईटीआई, लाइसेंस अनुभाग और एकल खिड़की की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही संयुक्त आबकारी आयुक्त बीएस चौहान की जिम्मेदारियों को बढ़ा दिया गया है। अब बीएस चौहान भी लाइसेंस और एकल खिड़की के साथ साथ शराब से जुड़े काम की निगरानी करेंगे।
वहीँ दूसरी तरफ उप आबकारी आयुक्त रमेश चौहान को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मुख्यमंत्री डैशबोर्ड और लाइसेंस संबंधी कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सहायक आबकारी आयुक्त देवेंद्र गिरि को आईडी सेक्शन का कार्यभार सौंपा गया है।