Main Slideउत्तराखंड
उत्तरकाशी में धरती कांपने के कारण लोग दहशत में
भूकंप के झटके उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी महसूस किए गए। उत्तरकाशी में शाम के वक्त भूकंप के झटके महसूस किये गये। शाम का समय होने की वजह से सभी लोग अपने घरों से बाहर आ गए। ये झटके ज्यादा उच्च मात्रा में महसूस नहीं किए गए थे। शाम 5 बजकर 14 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए थे।
फिलहाल कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं थी। भूकंप की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। भूकंप का केंद्र हिंदुकुश बताया जा रहा जो पाकिस्तान में था, जिसकी तीव्रता 6.3 थी। बार के हिसाब से पाकिस्तान के लाहौर में भूकंप की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।