उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की संभावना, मौसम में हुआ बदलाव
उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश के बाद गिरे तापमान और शीतलहर की वजह से कंपकंपी का एहसास हो रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 और 22 दिसंबर को 2500 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है।
दिन में तापमान लगभग तीन डिग्री
वहीं राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम में बहुत ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है। दिन में तापमान लगभग तीन डिग्री तक बढ़ने से ठंड थोड़ी कम हो सकती है लेकिन रात को इसमें बदलाव की उम्मीद लगभग नहीं है।
बारिश व बर्फबारी की सम्भावना
वहीं प्रदेश के अधिकतर इलाकों में 21 और 22 दिसंबर को फिर से बारिश व बर्फबारी की सम्भावना है। मौसम विभाग के हिसाब से इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ क्षेत्र के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।