कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कार्यक्रम किए स्थगित, ये है वजह
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आने वाले तीन महीनों के लिए सभी कार्यक्रम स्थगित करने का ऐलान किया है। रावत ने इसका कारण शरीर और अन्य व्यवस्थाओं को बताया है। हरीश रावत ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
‘‘नशा नहीं-रोजगार दो’’ मेरी संकल्पित पदयात्रा
हरीश रावत ने लिखा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में ऐसे क्षण आते हैं, जब उसको अपनी भावी कार्ययोजना पर पुर्नविचार करना पड़ता है। अपने शरीर की व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को देखते हुये, मुझे अपने घोषित कार्यक्रम स्थगित करने पड़ रहे हैं। ‘‘नशा नहीं-रोजगार दो’’ मेरी संकल्पित पदयात्रा है, उसे भी स्थगित करना पड़ रहा है। अगले 3 माह से भी ज्यादा समय तक, मार्च तक, मुझे अपने सारे सार्वजनिक कार्यक्रम, जो मेरे स्तर पर इनीशिएट हो रहे हैं, जिन कार्यक्रम को मैं सृजित कर रहा हूँ उन्हें स्थगित करना पड़ रहा है, मैं अपने साथियों और सहयोगियों से क्षमा चाहता हूँ और जिन लोगों के संघर्ष को मैं आगे बढ़ाने के लिये इन कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा हूँ, मैं उनसे भी क्षमा चाहता हूँ । हाँ, कुछ ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम जो दूसरे लोग आयोजित कर रहे हैं व मुझे आमंत्रित कर रहे हैं, प्रयास करूंगा कि, उन कार्यक्रमों में भाग लूं। समय, स्वास्थ्य और साधन, महत्वपूर्ण।