उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

विजय दिवस पर भावुक हुए सीएम, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

सचिवालय के अनुभागों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

विजय दिवस

इस मौके पर उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की तीनों सेनाओं के आपसी सामंजस्य से 95 हजार पाकिस्तानी सेना को 13 दिन के युद्ध के बाद घुटने टेकने को विवश कर दिया। इस युद्ध में उत्तराखण्ड के 248 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, जबकि 78 सैनिक घायल हुए थे। उत्तराखण्ड के 74 रणबांकुरों को वीरता पदक से नवाजा गया।

” देश की आजादी के बाद देश की एकता और अखण्डता के लिए जो भी युद्ध हुए, उसमें उत्तराखण्ड की अहम भूमिका रही है।” मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आगे कहा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सोमवार को सचिवालय के चतुर्थ तल स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।

विजय दिवस

इस मौके पर उन्होंने पत्रावलियों को देखा और कहा कि समय-समय पर सचिवालय के अन्य अनुभागों का निरीक्षण भी किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close