जामिया कैंपस में हुए बवाल पर बोला सुप्रीम कोर्ट, कहा … हिंसा रुकनी चाहिए
दिल्ली के जामिया कैंपस में हुए बवाल को लेकर छात्रों का मिडनाइट प्रोटेस्ट खत्म हो गया है। प्रोटेस्ट खत्म होने के बाद सभी छात्र धीरे-धीरे चले गए। जामिया कैंपस में हिंसा पर भारी तनाव है।
Delhi: Students start leaving from Jamia Millia Islamia University as the University is closed till January 5 following yesterday's incident. pic.twitter.com/4r8R3YfrMV
— ANI (@ANI) December 16, 2019
जामिया हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट में CJI कोर्ट तक भी पहुंच चुका है। चीफ जस्टिस एस. ए. बोबड़े ने इस मामले में कहा है कि हम किसी को भी आरोपी नहीं बता रहे हैं, बस हम कह रहे हैं कि हिंसा रुकनी चाहिए। हम किसी के खिलाफ कुछ नहीं कह रहे हैं, हम ये भी नहीं कह रहे हैं कि पुलिस या छात्र निर्दोष हैं।
” आप छात्र हैं इसलिए आपको हिंसा का अधिकार नहीं मिलता है। अगर हिंसा नहीं रुकी तो वे इस मामले में सुनवाई नहीं करेंगे।” CJI ने आगे कहा।
पुलिस ने देर रात दिल्ली के कालकाजी पुलिस स्टेशन से 35 छात्रों को छोड़ दिया है, जबकि फ्रेंड्स कॉलोनी से 15 छात्रों को रिहा किया गया है। वहीं, कांग्रेस ने देर रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्रों की पिटाई की निंदा की है और सरकार को घेरते हुए कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं ?