IRCTC का नया ऑफर, अब पैसे दिए बिना बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट
आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अब लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। अब आप घर बैठे ही ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक नई पॉलिसी लाया है, जिसका नाम है ‘Book Now, Pay Later’। इस पॉलिसी के आने के बाद IRCTC की साइट पर जाकर आप कभी भी टिकट बुक कर सकते हैं और भुगतान बाद में कर सकते हैं।
IRCTC ने कहा बताया कि पहले टिकट बुक करने और बाद में भुगतान करने की यह सुविधा तत्काल और रिजर्व श्रेणी की टिकटों के लिए दी जाएगी। यह सुविधा विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए फायदेमंद होगी जिनको पेमेंट गेटवे के फेल होने से तत्काल टिकट बुक करने में देरी का सामना करना पड़ता है।
IRCTC की यह सुविधा ePay Later लेटर के जरिए की जाएगी। जिसमें आप ई-टिकट का पेमेंट बाद में कर सकते हैं। ePay Later एक डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन है, जिसे अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड लेकर आ रहा है।
इस सुविधा में टिकट बुक करने के बाद 14 दिनों के भीतर ग्राहकों को पेमेंट करना होता है। यदि कोई 14 दिनों के बाद भुगतान करता है तो इसके लिए उन्हें 3.50 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। साथ ही उन्हें अनिवार्य टैक्स का भी भुगतान करना होगा।
जानें किस तरह करेगें भुगतान
- सबसे पहले अपना IRCTC प्रोफाइल लॉग इन करें।
- फिर अपने जरूरत के अनुसार चुने गए ट्रेन में यात्रा की जानकारी भरनी होगी।
- पेमेंट पेज पर जाने के बाद वहां पर Pay Later का एक आप्शन होगा।
- जब आप Pay Later के आप्शन पर क्लिक करेंगे, फिर आपको ePay Later पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- ePay Later की वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की हेल्प से यहां लॉग इन करें।
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP के भरने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉग इन कर सकते हैं।
- फिर अपना बुकिंग अमाउंट कंफर्म करना होगा। फिर तुरंत आपका टिकट बुक हो जाएगा।