दोनों सदनों में नागरिकता बिल पास होने पर सीएम त्रिवेंद्र ने दी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नागरिकता बिल के लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जिस तरह के सुधारात्मक कदम अपने इस कार्यकाल में उठाए गये हैं वे बहुत ही ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि चाहे देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला हो अथवा हमारे पड़ोसी देश में रहने वाले लोगों को प्रताड़ित करने का मामला हो इस संबंध में उठाया गया यह कदम सराहनीय है।
कुछ अखबार और लोग बहुत बड़ी भ्रांति फैला रहे हैं कि ये बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है।
मगर मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि इस बिल से भारत के नागरिक मुसलमान का कुछ लेना देना नहीं है उनका इस बिल में कोई उल्लेख नहीं हैं।
वो भारत के नागरिक हैं और रहेंगे। pic.twitter.com/oAMZhfHOZY
— Amit Shah (@AmitShah) December 11, 2019
उन्होंने कहा कि देश विभाजन के समय पाकिस्तान में 10 प्रतिशत हिन्दू थे, जो आज घटकर 2 प्रतिशत रह गये हैं इससे प्रतीत होता है कि या तो उन्हें बलात धर्मांतरण करने को विवश किया गया या प्रताड़ित कर देश छोड़ने को विवश किया गया, इस प्रकार के पीड़ित लोगों को भारत सरकार शरण देकर उन्हें नागरिकता प्रदान करती है, तो यह स्वागत योग्य कदम है।