उत्तर प्रदेशखेल
83 पदक जीतकर यूपी ने जीती 13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता
लखनऊ। 13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 46 स्वर्ण, 19 रजत व 21 कान्स्य समेत कुल 83 पदक जीत कर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि तमिलनाडु की टीम 15 स्वर्ण 6 रजत व 3 कान्स्य कुल 24 पदक जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया।
भारतीय कुंग फू संघ की महासचिव मंजू त्रिपाठी ने बताया कि 13वी राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर लखनऊ के मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम आईएएस के द्वारा प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। उन्होंने इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अजय कुमार लखनऊ के खिलाड़ी को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। वहीं पर उत्तर प्रदेश की लखनऊ की खिलाड़ी कुमारी संस्कृति त्रिपाठी को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया।
प्रतियोगिता का चैंपियन अवार्ड घोषित किया गया आकाश आनंद को और इस प्रकार से इस प्रतियोगिता के तीनों प्रतिष्ठित पुरस्कार उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुए। इस प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण 11 रजत व 8 कान्स्य सहित कुल 27 पदक लेकर तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही । दूसरे स्थान पर तमिलनाडु की टीम ने 15 स्वर्ण 6 रजत व 3 कान्स्य सहित कुल 24 पदक हासिल किए और 46 स्वर्ण 19 रजत व 21 कान्स्य सहित कुल 83 पदक लेकर पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश की टीम रही।