Hyderabad Encounter : एनकाउंटर में शामिल पुलिस पर लोगों ने की फूलों की बारिश
हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ मारे गए है। यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के नजदीक गुरुवार को हुआ। पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए ले गई थी। पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों ने मौका पाते ही वहां भागने की कोशिश की। तभी पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया।
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह हैदराबाद के एनएच 44 पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपियों को ढेर किया गया। 27 नवंबर को आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और बाद में जिंदा जला दिया गया था। पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
इस एनकाउंटर के बाद हर कोई साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार (VC sajjanar) की तारीफ कर रहे हैं। इन्हीं के चलते पुलिस की इस केस पर खास नज़र थी। घटना के तुरंत बाद उन्होंने कहा था कि वो आरोपियों को तुरंत पकड़ लेंगे और हुआ भी वही। करीब 60 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। एक हफ्ते के बाद ही पुलिस ने इस घिनौने अपराध का अंत कर दिया है।