गैरसैण में उपवास के बाद विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हरीश रावत
आज हरीश रावत गैरसैण में उपवास के बाद अपने समर्थकों के साथ विधानसभा के बाहर धरना स्थल पर उपवास करने पहुंचे हैं।
इस अवसर पर हरीश रावत ने सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि आज पूरे देश में जिस तरह किसान बदहाली की जिंदगी गुजार रहा है और सरकार चुपचाप आंख मूंदकर लुत्फ़ उठा रही है।
किसानों के प्रति रवैया
किसानों के प्रति क्या रवैया अपनाया जा रहा है ये साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है क्योंकि अभी तक सरकार ने गन्ने की खरीद मूल्य तक घोषित नहीं किया है। जिसकी वजह से किसान आज औने पौने दामों में अपने गन्ने की बिक्री कर रहा है।
आलू प्याज के साथ-साथ दालें तक महंगी
दूसरी तरफ महंगाई पर उन्होंने कहा कि आज जिस तरह रसोई से आलू प्याज के साथ-साथ दालें तक महंगी हो गई है। उस पर भी सरकार गौर नहीं कर रही है इसकी ओर सरकार का कोई अंकुश नहीं रहा है। यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जिसको अन्नदाता पुकार जाता है वही आज अपने पैसे के लिए सरकार की तरफ नज़र गड़ाए हुए है।
महंगाई के मुद्दे पर जवाब
हरीश रावत ने कहा है कि आगामी 14 तारीख को कांग्रेस पार्टी पूरे देश में लोकतंत्र बचाओ के लिए रैली करने जा रही है और सरकार को घेरकर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर जवाब की मांग करेगी।