उपवास पर बैठे हरीश रावत ने किया बड़ा दावा, भाजपा को गैरसैंण में राजधानी बनाने को कर देंगे मजबूर
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी देहरादून में आयोजित किया गया। जिसकी वजह गैरसैंण की ठंड बताई गयी और इसी के विरोध करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण में उपवास किया। हरीश रावत के साथ उनके समर्थक कांग्रेसी भी उपवास में बैठे।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काला फ़ीता बांधकर विरोध प्रकट किया। हरीश रावत ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि वह भाजपा को मजबूर कर देंगे कि गैरसैंण को राजधानी घोषित करे नहीं तो अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो तीन वर्ष के भीतर राजधानी बना देंगे।
पूर्व विधायक गणेश गोदियाल भी हरीश रावत के साथ उपवास में बैठे थे। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में ठंड के कारण सत्र न करवाने की बात कहकर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड का, उत्तराखंडियत की अवहेलना की है।
गैरसैंण में सत्र न करवाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये तर्क दिया था कि गैरसैंण में ठंड बहुत ज्यादा होती है और कुछ बुजुर्ग विधायकों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। महंगाई पर अंदर और बाहर हंगामा