Main Slideउत्तराखंडराजनीति
उत्तराखंड शीतकालीन सत्र में महंगाई के मुद्दे पर माहौल गरम
उत्तराखंड शीतकालीन सत्र में महंगाई के मुद्दे पर माहौल काफी गरमा गया है। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र की आज से शुरूवात हो चुकी है।
सत्र की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठाया। प्रश्नकाल रोककर विपक्ष ने इस पर फ़ौरन चर्चा की मांग रखी। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की महंगाई से सम्बंधित सूचना को नियम 58 में सुनने की व्यवस्था के बाद माहौल कुछ शांत हुआ।
वही दूसरी तरफ सदन के बाहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता सूर्यकांत धस्माना के साथ कार्यकर्ताओं ने बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।